Super Exam Chemistry Polymers / बहुलक Question Bank बहुलक

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किन बहुलकों का उपयोग बुलेट-प्रूफ वस्तुओं को बनाने में किया जाता है?   (UPPCS 2017)
    I. केवलर   II. ग्लिप्टल                   III.लेक्सान
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
    कूट :

    A) I तथा II    

    B) II तथा III

    C) I तथा III

    D) उपरोक्त में कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- I तथा II
    व्याख्या - केवलर तथा लेक्सान बहुलकों का उपयोग बुलेट-प्रूफ कांच, डी.वी.डी., किचन के बर्तन आदि का निर्माण करने में किया जाता है। जबकि ग्लिप्टल एक थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है। इसमें तन्यता नहीं होती, इसलिए इसका इस्तेमाल पेंट बनाने में किया जाता है।
    विशेष- ग्लिप्टल - यह उन सभी बहुलकों का सामान्य नाम होता है, जो द्वि-क्षारीय अम्लों (di basic acid) और पॉलिहाइड्रिक ऐल्कोहॉल के संघनन से बनते हैं। ग्लिप्टल का निर्माण एथिलीन ग्लाइकॉल और थैलिक ऐसिड के संघनन से (पॉलिएथिलीन ग्लाइकॉल थैलेट) होता है।
    गुण- यह त्रिविम तिर्यक बंध (3-D cross- linked) बहुलक है। यह उपयुक्त विलायकों में विलेय है। इसके विलयन को वाष्पित करने पर कठोर परत बनती है।
    उपयोग- भवन निर्माण के पदार्थ जैसे-ऐस्बेस्टॉस और सीमेण्ट बनाने में, आसंजी पेण्ट (Adherent paints) तथा लैकर (Lacquers) बनाने में होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner