Super Exam History Uprising against British Rule 1857 Revolt Question Bank ब्रिटिश शासन के विरूद्ध 1857 का विद्रोह

  • question_answer
    कुंवर सिंह अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह में किस जगह शामिल हुए?

    A) आरा

    B) पटना

    C) बेतिया

    D) वाराणसी

    E) उपर्युक्त में से कोर्इ नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - आरा व्याख्या - 1857 र्इ. में जगदीशपुर में विद्रोह का नेतृत्व करने वाले कुंवर सिंह बिहार के आरा जिले से संबंधित थे। जब उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का झंडा बुलंद किया, उस समय वे 80 वर्ष के थे। प्रकृति ने उन्हें अदम्य शौर्य, वीरता और सेनानायक के आदर्श गुणों से मंडित किया था, इसी कारण उन्हें सही रूप में विद्रोह के दौरान ‘बिहार का सिंह’ माना जाता है। टिप्पणी - कुंवर सिंह ने शाहाबाद जिले में अंग्रेजों की सत्ता का तख्तापलट दिया और अपनी सरकार स्थापित की। वह कानपुर पर संयुक्त आक्रमण के लिए नाना साहब की मदद हेतु काल्पी की ओर आगे बढ़े। वह विद्रोह की मशाल को द्य रोहतास, मिर्जापुर, रीवा, बांदा और लखनऊ तक ले गए, जहां उनका अत्यंत सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। अपनी अंतिम सफलता के रूप में उन्होंने अपने गृहनगर जगदीशपुर के निकट अंग्रेजों को बुरी तरह पराजित किया। इसी युद्ध के दौरान कुंवर सिंह बुरी तरह घायल हो गए और 26 अप्रैल 1858 को उनकी मृत्यु हो गर्इ। उनकी मृत्यु के बाद उनके भार्इ अमर सिंह ने दिसंबर, 1858 तक अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष जारी रखा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner