Super Exam History Impact of British rule on Indian economy Question Bank ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

  • question_answer
    अंग्रेजों द्वारा संथालों को राजमहल पहाड़ी क्षेत्र में बसाने संबंधी कारणों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
    1. आरंभ में संथाल ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादार थे।
    2. ये लोग झूम खेती का प्रयोग कर जंगल साफ करते थे। उपर्युक्त कथनों में से कौन-साध्से सही है/हैं?

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों

    D) न तो 1 और न ही 2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2 दोनों व्याख्या - जब ब्रिटिश सरकार पहाड़ी जनजाति को अपने नियंत्रण में नहीं कर पार्इ तो राजमहल पहाड़ी के आस-पास के जंगलों को साफ करके खेती योग्य बनाने के लिये संथालों को जमीनें देकर राजमहल की तलहटी में बसने के लिये तैयार किया। ये लोग हल का प्रयोग कर पहाड़ी भूमि को पूरी ताकत लगाकर खेती योग्य बनाते थे। शुरू में संथाल खानाबदोश जीवन जीते थे, परंतु जब वे एक जगह पर बस गए तो कर्इ तरह की वाणिज्यिक खेती करने लगे और व्यापारियों तथा साहूकारों के साथ लेन-देन करने लगे। ब्रिटिश सरकार ने उनका उपयोग केवल जमीन को उपजाऊ बनाने के लिये किया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner