Banking Reasoning Seating Arrangement Question Bank बैठक व्यवस्था (I)

  • question_answer
    दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।
    आठ व्यक्ति U, V, W, X, Y, Z, G और J एक वृत्त में बैठे हुए है जिनमे से कुछ केन्द्र की ओर देख रहे है और कुछ केन्द्र के बाहर की ओर देख रहे है। V, J के बायें तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। J का मुख केन्द्र की ओर है। Z, V के दायें दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। Y, X के बायें दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। X, V और J का पड़ोसी नहीं है। W के पड़ोसियों का मुख केन्द्र के बाहर की ओर है। U, J का पड़ोसी नहीं है। U के पड़ोसियों का मुख अलग अलग दिशाओं में है। X के दोनों पड़ोसियों का मुख Z की दिशा में है। U का मुख V की दिशा में ही है।
    दियें हुए कथनानुसार G के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही है?

    A) W, G के बायें दूसरे स्थान पर बैठा है।

    B) G और X के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हुए है।

    C) U, G के तुरंत दायें बैठा हुआ है

    D) V, G  का एक पडोसी है।

    E) G का मुख केन्द्र की ओर है

    Correct Answer: A

    Solution :

          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner