Banking Reasoning Puzzle Question Bank पहेली (II)

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। आठ व्यक्ति A, S, B, F, G, H, J और K एक वृताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग सब्जी मक्का, सलाद, कद्, टमाटर, चुकंदर, प्याज, आलू और मूली पसंद है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो प्रत्येक व्यक्ति 4 और 40 के बीच क्रमिक 4 के गुणनफल अलग-अलग आयु वर्ग से संबंधित है, लेकिन 4 और 40 नहीं है।
    जिस व्यक्ति को टमाटर पसंद है, प्याज पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें तीसरा बैठा है जो 32 वर्ष के व्यक्ति के तुरंत दायें बैठा है।
    J और 32 वर्ष के व्यक्ति के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं।
    G 20 वर्ष का है, कदू पसंद करता है, J के दायें दूसरा है।
    A और F क्रमश: मक्का और मूली पसंद करते हैं और एक दूसरे के तुरंत पड़ोसी हैं।
    H, A के दायें तीसरा बैठा है और A से 16 वर्ष बड़ा है। आलू पसंद करने वाला व्यक्ति समूह में सबसे छोटा है।
    समूह का सबसे छोटा व्यक्ति और सबसे बड़ा व्यक्ति एक-दूसरे के तुरंत पड़ोसी हैं।
    सबसे बड़ा व्यक्ति टमाटर और चुकंदर पसंद नहीं करता है। B और K के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे है जो 16 वर्ष का हैं।
    J सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है।
    जब B के दायें ओर से गिना जाये तब B और जो व्यक्ति दुसरा सबसे छोटा है के ठीक बीच में कौन बैठा है?

    A) S

    B) G

    C) J

    D) F

    E) K

    Correct Answer: E


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner