Banking Reasoning Puzzle Question Bank पहेली (I)

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
    आठ बॉक्स G, H, I, J, K, L, M और N ऊपर से नीचे के क्रम में व्यवस्थित किया जाता हैं। उनमें से प्रत्येक में अलग-अलग रंग नीला, पीला, लाल, काला, बैंगनी, सफेद, गुलाबी और भूरा हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। G और H के बीच केवल चार बॉक्स रखे गए है, H जिसमें काला रंग है। वह बॉक्स जिसमें पीला रंग है और G के बीच केवल दो बॉक्स रखे गए है। H और M के बीच जितने बॉक्स हैं उतने ही बॉक्स H और K के बीच में रखे गए है। M को K से ऊपर किसी एक स्थान पर रखा गया है और उसमें लाल रंग है। जिस बॉक्स में भूरा रंग है, श्र और स् के बीच रखा गया है। N, J के तुरंत नीचे रखा गया है। I और वह बॉक्स जिसमें नीला रंग है के बीच में केवल एक बॉक्स रखा गया है। जिस बॉक्स में सफेद रंग है, वह बैंगनी बॉक्स के तुरंत नीचे रखा गया है। G में सफेद रंग नहीं है।
    N का ऊपर से स्थान क्या है?

    A) पहला

    B) दूसरा

    C) तीसरा

    D) चौथा

    E) पांचवा

    Correct Answer: E

    Solution :

          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner