Banking Reasoning Puzzle Question Bank पहेली (I)

  • question_answer
    निम्नलिखित सूचनाओं को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
    एक परीक्षा में छ: विषय A, B, C, D, E और F एक उम्मीद्वार के लिए उपलब्ध है, जिनमें से केवल तीन निम्न शतोर्ं के अंतर्गत प्रस्तावित किये जाते हैं।
    1. एक जो A का प्रस्ताव रखता है B का भी हमेशा प्रस्ताव रखता है और इसके विपरीत भी रखता है।
    2. एक जो A का प्रस्ताव रखता है, E का प्रस्ताव नहीं रख सकता है।
    3. एक जो C या D का प्रस्ताव रखता है, F के साथ प्रस्ताव, नहीं रख सकता है।
    विषयों के अनुसार उम्मीदवारों का वितरण निम्न रूप में से किया गया है।
    A-70, B-70, C-90, D-85, E-70, F-35
    कुल कितने प्रकार के संयोजन स्वीकार किये जायेंगे?

    A) चार

    B) पाँच

    C) छ:

    D) सात

    E) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner