Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन

  • question_answer
    नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजिये-
    1. गंगा एक्सप्रेस वे’ देश का पहला 6-लेन एक्सप्रेस हाइवे है।
    2. देश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग N.H. - 47A है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों

    D) न तो 1 और न ही 2

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 2
    व्याख्या - कथन 1 असत्य है जबकि कथन 2 सत्य हैं।
    गंगा एक्सप्रेस वे नहीं बल्कि मुंबर्इ-पुणे हाइवे देश का पहला 6-लेन एक्सप्रेस हाइवे है। उल्लेखनीय है कि ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ का विस्तार ग्रेटर नोएडा से बलिया तक है। यह एक्सप्रेस वे 8 लेन का होगा। प्रवेश व निकास नियंत्रण प्रणाली पर आधारित यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे है।
    देश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग N.H. - 47A है। यह केरल के वेम्बनाद झील में स्थित वेलिंगटन द्वीप में बना है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner