Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-साध्से कथन सही है/हैं?
    1. सीमा सड़क संगठन का उद्देश्य उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी सीमा से सटी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के विकास से आर्थिक विकास को गति व रक्षा तैयारियों को मजबूती प्रदान करना है।
    2. राष्ट्रीय महामार्ग NH - 1 दिल्ली से कोलकाता के बीच विस्तृत है।
    3. सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) सडकें बनाने व अनुरक्षण करने के साथ-साथ अति ऊंचार्इ वाले क्षेत्र में बर्फ हटाने की जिम्मेदारी भी संभालता है।
    कूट:

    A) केवल 1

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - केवल 1 और 3
    व्याख्या - NH - 1 दिल्ली से अमृतसर होते हुए इंडो-पाक बॉर्डर (अटारी) के बीच विस्तृत है तथा NH - 2 दिल्ली से कोलकाता के बीच विस्तृत है। अत: कथन 2 सही नहीं है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner