Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन एवं संचार

  • question_answer
    न्यूयार्क - लंदन - पेरिस - रोम - काहिरा - दिल्ली - मुम्बर्इ - कोलकाता - हांगकंग - टोकियो वायुमार्ग किस वायुमार्ग का उदाहरण है?

    A) महाद्वीपीय वायुमार्ग

    B) राष्ट्रीय वायुमार्ग

    C) क्षेत्रीय वायुमार्ग

    D) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - इनमें से कोर्इ नहीं
    व्याख्या - प्रश्न में दिया गया वायुमार्ग उत्तर अमेरिका, अफ्रीका, यूरोप, एशिया आदि महाद्वीपों से होकर गुजरता है। अत: यह अन्तर्महाद्वीपीय ग्लोबीय वायुमार्ग कहा जाएगा। वस्तुत: एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप में स्थित क्षेत्रों को आने-जाने के वायुमार्ग अन्तर्महाद्वीपीय ग्लोबीय वायुमार्ग कहलाते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner