Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन एवं संचार

  • question_answer
    निम्न में से कौनसाध्कौनसे युग्म सही सुमेलित हैध्हैं -
    1. त्रिपोली - टैंकर पत्तन
    2. अबादान - परिष्करणशाला पत्तन
    3. कोचीन - नौसैनिक पत्तन

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या - उपरोक्त सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
    टैंकरों में तेल भरने एवं उनसे तेल खाली करने की आधुनिक से युक्त पत्तन टैंकर पत्तन कहलाते हैं।
    उदाहरण - मराकैबो (वेनेजुएला), अस्सखीरा (ट्यूनीसिया), त्रिपोली (लीबिया)
    खनिज तेल की परिष्करण(रिफाइनरी) करने की सुविधाओं से युक्त पत्तन परिष्करणशाला पत्तन कहलाते हैं। उदाहरण- अबादान (फारस की खाड़ी)
    नौसैनिक पत्तन ऐसे पत्तन है, जिनका सामरिक महत्व अधिक होता है। यहां नौसेना के लड़ाकू जहाजों को आने-जाने एवं रख-रखाव की सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं।
    उदाहरण - कोचीन, विशाखापत्तनम


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner