Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन एवं संचार

  • question_answer
    विश्व की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर कौन-सी है?

    A) रार्इन नहर

    B) सू नहर

    C) पनामा नहर

    D) स्वेज नहर

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - स्वेज नहर
    व्याख्या - विश्व की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर स्वेज नहर है। स्वेज नहर एक मानव द्वारा निर्मित नहर है, जो मिस्र देश में पायी जाती है। यह भूमध्य सागर के दक्षिण भाग को लाल सागर के उत्तरी भाग से जोड़ती है। इस नहर के बनने के कारण यूरोप से एशिया और पूर्वी अफ्रीका का सरल और सीधा मार्ग खुल गया और इससे लगभग 6,000 मील दूरी कम तय करनी पड़ती है।
    UP Board Solutions for Class 12 Geography Chapter 16 Means of Transport – UP Board Guide


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner