Super Exam Chemistry Environmental Chemistry / पर्यावरणीय रसायन Question Bank पर्यावरणीय रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-साध्से पृथ्वी पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइ-ऑक्साइड का योगदान करता है/करते हैं?        (UPSC 2014)
    1. ज्वालामुखी क्रिया
    2. श्वसन
    3. प्रकाश-संश्लेषण
    4. जैव पदार्थ का क्षय
    कूट:

    A) 1 और 3

    B) केवल 2

    C) 1, 2 और 4

    D) ये सभी

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 4
    व्याख्या- कार्बन चक्र एक भू-जैव रासोयनिक चक्र है, जिसके द्वारा कार्बन का थलमण्डल, जलमण्डल एवं वायुमण्डल के बीच विनिमय होता है। कार्बन कर्इ रूपों में मिलता है, जिसमें कार्बन डाइ-ऑक्साइड भी एक है। ज्वालामुखी (Volcano) द्वारा निकलने उदगार एवं विभिन्न गैसों में कार्बन डाइ-ऑक्साइड भी होती है। मनुष्य एवं जन्तुओं द्वारा श्वसन क्रिया में कार्बन डाइ ऑक्साइड वायुमण्डल में छोड़ी जाती है। जैव पदाथोर्ं (कार्बनिक पदाथोर्ं) के विघटित होने से भी कार्बन डाइ-ऑक्साइड वातावरण में मुक्त होती है, इसके विपरीत प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) द्वारा ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। एवं  प्रकृति में कार्बन का प्रवाह होता रहता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner