Super Exam Chemistry Structure of Atom / परमाणु संरचना Question Bank परमाणु संरचना

  • question_answer
    आण्विक संरचना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीं है?   (RTS/RAS 1992)

    A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन सभी न्यूक्लियस में होते हैं।

    B) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस में होते है तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के आस-पास चक्कर लगाते हैं।

    C) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के आस-पास चक्कर लगाते हैं।

    D) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के आस-पास चक्कर लगाते है।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर – [d] प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के आस-पास चक्कर लगाते है।
    व्याख्या - प्रोटॉन (p) तथा न्यूट्रॉन (n) परमाणु के नाभिक उपस्थित रहते है एवं परमाणु का सम्पूर्ण द्रव्यमान नाभिक केन्द्रित रहता है तथा इलेक्ट्रॉन (e) नाभिक के चारों ओर । नियत कक्षा में चक्कर लगाते रहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner