Super Exam Geography Interior of the Earth / पृथ्वी का आंतरिक भाग Question Bank प्रथ्वी की आंतरिक संरचना

  • question_answer
    निम्न में से कौन-सा एक समय की प्राकृतिक इकार्इ नहीं है?      (UKPCS 2016)

    A) उष्णकटिबंधीय वर्ष

    B) चंद्र मास

    C) मानक समय

    D) दिवस (दिन)

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - मानक समय
    व्याख्या -उष्णकटिबंधीय वर्ष, चंद्र मास तथा दिवस (दिन) समय की प्राकृतिक इकाइयां है।जबकि दुनिया का मानक समय भी इसी रेखा से निर्धारित किया जाता है। \[0{}^\circ \] देशांतर रेखा को प्रधान मध्याà रेखा के रूप में निर्धारित किया गया है। दुनिया का मानक समय इसी रेखा से निर्धारित किया जाता हैं (कोरडिनेटिड युनिवर्सल टाइम- UTC)। इसी प्रकार \[82\,\,1/2{}^\circ \]) पूर्वी देशांतर रेखा को भारत का मानक समय निर्धारित किया गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner