Super Exam Geography Interior of the Earth / पृथ्वी का आंतरिक भाग Question Bank प्रथ्वी की आंतरिक संरचना

  • question_answer
    सूर्य की सीधी किरणें विषुवत वृत्त पर किस दिन पड़ती है?

    A) 21 मार्च को

    B) 21 जून को

    C) 22 दिसंबर को

    D) 20 मर्इ को

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 21 मार्च को
    व्याख्या - दिए गए विकल्पों में 21 मार्च को सूर्य की सीधी किरणें विषुवत वृत्त में पड़ती है। जिस दिन सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर सीधी पड़ती हैं उस दिन को विषुव कहते हैं। इस स्थिति के फलस्वरूप इस तिथि को दिन और रात की लंबार्इ बराबर होती है। यह घटना 21 मार्च और 23 सितंबर को होती है।
    टिप्पणी - 21 मार्च को उत्तरी गोलार्ध में बसंत ऋतु का समय होता है, जबकि 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्ध में बसंत ऋतु का समय होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner