Banking Quantitative Aptitude Percentage Question Bank प्रतिशतता

  • question_answer
    एक सर्वेक्षण में, 30% लोगों ने उम्मीदवार, A को वोट देने का वादा किया और शेष उम्मीदवार B के लिए वोट देने का वादा करते है। यदि चुनाव के दिन A को वोट देने का वादा करने वाले X% लोगों ने B को वोट दिया और B को वोट देने का वादा करने वाले लोगों का 40% लोगों ने उसके विपक्ष में वोट दिये और वह अंत में 10 वोटों से पराजित हो गया। X का क्या मान मान हो यदि कुल 250 वोट थे?

    A) 20

    B) 30

    C) 50

    D) 70

    E) इनमें से कार्इ नहीं

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner