Super Exam Physics Magnetic Effects of Current / करंट का चुंबकीय प्रभाव Question Bank प्रत्यावर्ती धारा एवं धारा के चुम्बकीय प्रभाव

  • question_answer
    यदि एक विद्युत धारा लूप विद्युत l को N घुमाव से ले जाता है और विद्युत द्वारा ग्रहण किया गया क्षेत्र A है, तो चुम्बकीय द्विध्रुवीय गति किसके द्वारा दी जाती है?

    A) \[m=\frac{N}{IA}\]

    B) \[m=\frac{A}{NI}\]

    C) \[m=\frac{I}{NA}\]

    D) \[m=NIA\]

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - \[m=NIA\]
    व्याख्या - \[m=NIA\] को धारावाही लूप का चुम्बकीय द्विध्रुवीय आघूर्ण कहा जाता है। यहां पर I = विद्युत लूप में प्रवाहित धारा N= घुमाव में या तार पर लिपटे हुए फेरों की संख्या तथा A धारावाही कुण्डलियों की संख्या 1 यह एक सदिश राशि है। इसका मात्रक एम्पियर-मीटर2 होता है। इसमे चुम्बकीय द्विध्रुव की गति विद्युत धारा के समानुपाती होती है। और चुम्बकीय द्विध्रुव के लूपों की संख्या के क्षेत्रफल के भी समानुपाती होती है।
    अतः [चुम्बकीय द्विध्रुव (m) = NIA] होगा।
    और एक स्थिर बिन्दु पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता चुम्बकीय द्विध्रुव के समानुपाती होता है।
    \[\vec{B}=\frac{{{\mu }_{0}}}{4\pi }.\frac{2M}{{{x}^{3}}}\]  जहां M = NIA


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner