Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank प्राचीन भारत में कला-संस्कृति एवं विरासत

  • question_answer
    समुद्रगुप्त की कुल 6 प्रकार की स्वर्ण मुद्राओं में से कौन-सी मुद्रा उसकी मुद्राओं में शामिल नहीं  हैं ?

    A) धनुर्धारी प्रकार

    B) मयूर प्रकार

    C) प्ररशु प्रकार

    D) वीणावादन प्रकार

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - मयूर प्रकार
    व्याख्या - समुद्रगुप्त की विविध प्रकार की मुद्रायें उसके जीवन एवं कार्यों पर सुन्दर प्रकाश डालती हैं। उसकी कुल छ: प्रकार की स्वर्ण मुद्रायें हमें प्राप्त होती हैं। मुद्रा के 6 प्रकार गरुड़, धनुर्धारी, परशु, अश्वमेध, व्याघ्रहनन, वीणावादन आदि हैं। विशेष - गुप्त राजाओं ने गुजरात को विजित करने के उपरान्त चांदी के सिक्के चलाएं, जिन्हें रूपक कहा गया। यह विजय सम्भवत: चन्द्रगुप्त द्वितीय द्वारा शकों के विरुद्ध दर्ज की गई थी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner