Super Exam History Pre-Historic Period Question Bank प्राक् इतिहास या प्रागैतिहासिक काल

  • question_answer
    प्रागैतिहासिक काल का कौन-सा स्थल ताम्रवती नाम से प्रसिद्ध

    A) आहड़

    B)   गिलुण्ड

    C)  कायथ                                                     

    D)  महेश्वर

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर – [a]आहड़ व्याख्या - आहड़ सभ्यता को ‘ताम्रपाषण कालीन (ताम्रवती) सभ्यता’ भी कहते हैं, क्योंकि यहां से तांबे और पाषाण के उपकरण भी मिले हैं आहड़, उदयपुर में आहड़ नदी के किनारे स्थित हैं टिप्पणी - आहड़ सभ्यता का समय 2100 ई. पू.-1800 ई. पू. है आहड़ सभ्यता के अन्य नाम आघाटपुर, ताम्रवती, धूलकोट और बनास संस्कृति हैं विशेष - इस स्थल की खोज 1953 ई. में अक्षयकीर्ति व्यास ने की थी आहड़ सभ्यता के मूल उत्खननकर्ता एच.डी. सांखलिया थे


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner