Super Exam History Pre-Historic Period Question Bank प्राक् इतिहास या प्रागैतिहासिक काल

  • question_answer
    नवपाषाण युग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

    A)  इस काल के औजारों की धार को अधिक पैना करने के लिये उन पर पॉलिश चढ़ाई जाती थी

    B)   इस युग में वनस्पतियों व अन्य चीजों को पीसने के लिये ओखली व मूसल का प्रयोग होने लगा था

    C)   इस काल में पुरापाषाणिक औजारों का प्रयोग और निर्माण पूर्णतः बन्द हो गया

    D) इस युग में मिट्टी के बर्तनों पर अलंकरण आरम्भ हो गया था

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर – [c] इस काल में पुरापाषाणिक औजारों का प्रयोग और निर्माण पूर्णतः बन्द हो गया व्याख्या - नवपाषाण युग से प्राप्त उपकरण पुरापाषाण युग से भिन्न हैं इसी कारण इस युग को नवपाषाण युग कहा गया है  इनमें से कुछ औजारों में धार को अधिक बढ़ाने के लिये पॉलिश होती थी कुछ औजार हड्डियों से भी बनाये जाते थे इस काल में पुरापाषाणिक औजारों का निर्माण और प्रयोग भी होता था वस्तुओं को पीसने के लिये ओखली व मूसल का प्रयोग इस काल में किया जाता था जो आज हजारों सालों बाद भी प्रयोग में लाए जाते हैं टिप्पणी - इस काल के पुरास्थलों से विभिन्न प्रकार के मिट्टी के बर्तन मिले हैं कभी-कभी इन पर अलंकरण भी किया जाता था जिनका उपयोग वस्तुओं को रखने के लिये किया जाता था धीरे - धीरे लोग बर्तनों का प्रयोग खाना बनाने के लिये भी करने लगे


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner