Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank पादप पोषण, वृद्धि एवं परिवर्द्धन

  • question_answer
    निम्नलिखित में कौन-सा पादप हॉर्मोन नहीं है?                   (UPPCS2011, 2015, 2016, CGPSC 2014)

    A) साइटोकाइनिन            

    B)        इथिलीन

    C) इंसुलिन     

    D) जिबरेलिन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - इंसुलिन
    व्याख्या- इंसुलिन अग्न्याशय या पैंक्रियाज के अंत: स्रावी भाग लैंगरहैंस द्वीपिकाओं की बीटा कोशिकाओं से स्त्रावित होने वाला जंतु हॉर्मोन है। इसकी कमी से मधुमेह रोग हो जाता है।
    हॉर्मोन (Harmone) शब्द एक ग्रीक शब्द हॉर्मओ (Hormao) से उत्पन्न हुआ है, जिसका शाब्दिक अर्थ उददीपित करना (To Stimulate) होता है। थीमैन (Thimann 1948) ने पौधों में पाये जाने वाले हॉर्मोन्स को फाइटोहॉर्मोन नाम दिया।
    हॉर्मोन - ऐसे कार्बनिक पदार्थ हैं, जो प्राकृतिक रूप से एक स्थान पर निर्मित होते हैं तथा पौधे के अन्य भागों पर इनकी अत्यन्त अल्प मात्रा, वृद्धि एवं अन्य प्रकार्यात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करती है।
    पादप हॉर्मोन्स - ऐसे अपोषक जटिल कार्बनिक पदार्थ होते हैं, जो कि पौधों की विशिष्ट कोशिकाओं में बनते हैं तथा दूसरी कोशिकाओं में स्थानान्तरित होकर अल्प सान्द्रता में वृद्धि से सम्बन्धित क्रियाओं को प्रभावित करते हैं एवं उनका नियंत्रण करते हैं।
    समस्त पादप हॉर्मोन को दो मुख्य भागों के वर्गीकृत किया गया हैं-
    (i)  वृद्धि प्रवर्धक हॉर्मोन (Growth Promoting harmones) - ऑक्जिन, जिबरेलिन, सायटोकायनिन, फ्लोरिजेन, एथिलीन आदि।
    (ii) वृद्धि निरोधक हॉर्मोन (Growth inhibiting) -ऐब्सिसिक अम्ल (Abscisic) अन्य फिनॉलिक पदार्थ आदि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner