Super Exam Biology Getting to know Plants / पौधों को जानना Question Bank पादप जगत एवं पुष्पीय पादप

  • question_answer
      जीवन-चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है-                     (BPSC2003,JPSC2013)

    A) पुष्प                          

    B)          पत्ती

    C) तना                                          

    D) जड़

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- पुष्प
    व्याख्या- जीवन-चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग पुष्प है। यह पौधे के प्रजनन में सहायक होता है। एक पुष्प में पुंकेसर और स्त्रीकेसर मिलकर प्रजनन भागों का निर्माण करते हैं। पौधों का पत्ती वाला भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है
    विशेष - पुष्प - एंजियोस्पर्म में पुष्प एक बहुत महत्वपूर्ण ध्यानकर्षी रचना है। यह एक रूपांतरित प्ररोह है जो लैंगिक जनन के लिए होता है। एक प्रारूपी फूल में विभिन्न प्रकार के विन्यास होते हैं जो क्रमानुसार फूले हुए पुष्पावृन्त (stalk or pedicle) जिसे पूष्पासन (thalamus or receptable) कहते हैं, पर लगे रहते हैं। ये हैं-बाह्यदलपुंज (Calyx), दलपुंज (corrola), पुमंग - (androcium) तथा जायांग (gynocium)। कैलिक्स तथा कोरोला सहायक अंग हैं जबकि पुमंग तथा जायांग लैंगिक अंग हैं। कुछ फूलों जैसे प्याज में केलिक्स तथा कोरोला में कोर्इ अंतर नहीं होता। इन्हें परिदलपुंज (perinath) कहते हैं। जब फूल में पुमंग तथा जायांग दोनों ही होते हैं तब उसे द्विलिंगी अथवा उभयलिंगी (Bisexual ) कहते हैं। यदि किसी फूल में केवल एक पुंकेसर (stamen) अथवा अंडप (Carpels) हो तो उसे एकलिंगी (unisexual) कहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner