Super Exam Biology Getting to know Plants / पौधों को जानना Question Bank पादप जगत एवं पुष्पीय पादप

  • question_answer
    निम्न में से किसका सही सुमेल नहीं है                              (UPPCS2000, MPPSC2016)

    A) स्वजीवी - उत्पादक

    B) परोपजीवी - उपभोक्ता

    C) मृतोपजीवी - विबन्धक

    D) तृणभक्षी - गौण उपभोक्ता

    Correct Answer: D

    Solution :

     
    उत्तर - तृणभक्षी - गौण उपभोक्ता
    व्याख्या - उत्पादक - स्वजीवी वे होते हैं, जो कि अपना भोजन स्वयं बना लेते हैं। जैसे हरे पौधे। ये प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं। उपभोक्ता (Consumer) - परोपजीवी होते हैं जो दूसरे जीवों से अपना भोज्य पदार्थ ग्रहण करते हैं।
    विबन्धक - मृतोपजीवी (Saprophytic) होते हैं, जो कि अपना भोज्य-पदार्थ मृत जीवों, सड़े गले पदाथोर्ं में सूक्ष्म जीवों से ग्रहण करते हैं।
    तृणभक्षी-गौण उपभोक्ता न होकर प्राथमिक उपभोक्ता (Primary Consumer) होते हैं, जो कि शाकाहारी होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner