Super Exam Biology The Digestive System / पाचन तंत्र Question Bank पाचन तंत्र एवं विटामिन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को एथेनॉल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है?                                    (JPSC 2013)

    A) जाइमेज                     

    B) इन्वर्टेज

    C) माल्टेज     

    D) डायस्टेज

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - जाइमेज
    व्याख्या - जाइमेज - ग्लूकोज को इथेनॉल में परिवर्तित करता है।
    इन्वर्टेज - सुक्रोज को ग्लूकोज़फ्रक्टोज में परिवर्तित कर देता
    माल्टेज - माल्टोज को ग्लूकोज़ग्लूकोज में परिवर्तित करता है।
    डायस्टेज - स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित कर देता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner