Super Exam Biology The Digestive System / पाचन तंत्र Question Bank पाचन तंत्र एवं विटामिन

  • question_answer
    कुछ विटामिन वसा में घुलनशील हैं, जबकि अन्य जल में घुलनशील हैं। निम्न में से कौन-से जल में घुलनशील हैं            (UPPCS2002UKPSC2010,CGPSC 2011)

    A) विटामिन A, B एवं D

    B) विटामिन A B, E एवं k

    C) विटामिन A, E एवं K

    D) विटामिन B एवं C

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - विटामिन B एवं C
    व्याख्या - विटामिन B और विटामिन C जल में विलेय होते हैं जबकि विटामिन A, D, E, एवं K वसा में विलेय होते हैं। 
    विशेष - विटामिन- B, (Biotin) - यह अमीनों अम्लों ग्लाइकोजन, वसीय अम्लों, के संश्लेषण में भाग लेने वाले एन्जाइमों का सह-एन्जाइम होता है। इसकी कमी से मांसपेशियों में दर्द तथा त्वचा शल्की होती है। इनके पूर्ति स्रोत यीस्ट, अण्डा, मांस, हरी सब्जियां हैं।
    विटामिन-\[{{B}_{9}}\] (Folic Acid) - इनका महत्वपूर्ण कार्य रक्त. काणिकाओं का निर्माण और DNA का संश्लेषण करना है। इनकी कमी से रक्त कमी की हो जाती है।
    विटामिन \[{{B}_{9}}\]के स्रोत हरी पत्तेदार सब्जियां, यीस्ट एवं सोयाबीन आदि हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner