Super Exam Biology The Digestive System / पाचन तंत्र Question Bank पाचन तंत्र एवं विटामिन

  • question_answer
    निम्नलिखित विटामिनों में से कौन-सा किसी स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक होता है?     (UPPCS 2011, 2013)

    A) विटामिन A

    B)        विटामिन D

    C) विटामिन\[{{B}_{6}}\]            

    D)        विटामिन C

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - विटामिन \[{{B}_{6}}\]
    व्याख्या - विटामिन \[{{B}_{6}}\] (पॉयरिडोक्सीन) - यह अमीनों अम्लों के उपापचय में एन्जाइम्स का सहएन्जाइम होता है। आंत के बैक्टीरिया भी इसका संश्लेषण करते हैं। एक रिसर्च से ज्ञात हुआ कि विटामिन \[{{B}_{6}}\] का नियमित सेवन देखे गए स्वप्नों को याद रखने में मददगार साबित होता है।
    कमी के प्रभाव - रक्तक्षीणता (Anaemia), चर्म रोग (Dermatitis), मतली, किडनी स्टोन, पेशीयों में ऐंठन (Convulsions)।
    पूर्ति स्त्रोत - दूध, अनाज, पालक, आलू, मांस, मछली, यीस्ट, यकृत, गाजर, शकरकंद, केला।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner