Super Exam Biology The Digestive System / पाचन तंत्र Question Bank पाचन तंत्र एवं विटामिन

  • question_answer
    रतौंधी निम्नलिखित की कमी के कारण होती है?                                                                (MPPSC 1990, UPPSC 2006, RPSC2003,UKPSC2007,2010)

    A) विटामिन \[{{B}_{12}}\]             

    B)        विटामिन C

    C) विटामिन A

    D)        विटामिन E

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - विटामिन A
    व्याख्या - विटामिन- A (रेटिनॉल) - रासायनिक नाम ऐक्सेरोफाइटॉल (Axerophytol) है। यह विटामिन वसा में घुलनशील होता है तथा विटामिन A का प्रमुख कार्य दृष्टि रंगाओं रोडाप्सिन (Visual Pigment) के संश्लेषण में भाग लेना होता है तथा उपकला ऊतक स्तरों की वृद्धि एवं विकास करना है।
    कमी के प्रभाव - मनुष्य में इसकी कमी से रतौंधी (Nyctalopia/night blindness), शारीरिक वृद्धि व भार में कमी तथा त्वचा, कॉर्निया आदि में कोशाएं शुष्क होने लगती हैं और शल्कीभवन (Keratinization) हो जाता है। कॉर्निया का शल्कीभवन जीरोफ्थैल्मिया रोग कहलाता हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner