Banking Reasoning Syllogisms Question Bank न्याय निगमन (I)

  • question_answer
    नीचे प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन और दो निष्कर्ष I और II दिये गये है, तीनों कथनों को सही मानते हुये (चाहे वे सामान्यता सही तथ्यों से भिन्न क्यों न हो) निष्कर्ष को पढ़कर आपको यह तय करना है कि कौन-सा / से निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
    कथन : सभी [a] [b] है।
    सभी [a] [c] हैं।
    कुछ [a] [d] है।
    निष्कर्ष : I सभी [c] के [b] होने की संभावना है।
    II. सभी [a], [b] के साथ-साथ [c] भी हैं।

    A) यदि निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

    B) यदि निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

    C) यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II अनुसरण करता है।

    D) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।

    E) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है।

    Correct Answer: E

    Solution :

                    


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner