Super Exam History Religious Movement - Jainism, Bhudhism, Bhagavatism and Brahmanism Question Bank धार्मिक और सामाजिक सुधार

  • question_answer
    निम्न में से किसे राम मोहन राय के धार्मिक और सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किया गया?

    A) दिग्दर्शन    

    B) समाचार चंद्रिका

    C) संवाद कौमुदी

    D) बंगाल गजट

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - समाचार चंद्रिका
    व्याख्या - समाचार चन्द्रिका भवानीचरण बन्द्योपाध्याय द्वारा सम्पादित तथा कोलकाता से प्रकाशित एक साप्ताहिक पत्रिका थी। यह पत्रिका 1822 र्इ. में पहली बार प्रकाशित हुर्इ थी। समाचार चन्द्रिका के सम्पादक भवानीचरण बन्द्योपाध्याय पहले सम्वाद कौमुदी के सम्पादक थे। वहां जब उनका राजा राममोहन राय के विचारों से मतभेद हो गया तो उन्होने समाचार चन्द्रिका पत्रिका आरम्भ की।
    टिप्पणी - समाचार चन्द्रिका पत्रिका के सम्पादक भवानीचरण उस समय के प्रभावशाली व्यक्ति तथा गद्य साहित्य के प्रणेताओं में से एक थे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner