Super Exam Chemistry Metallurgy / धातुकर्म Question Bank धातुकर्म

  • question_answer
    लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है- (RPSC 1999)

    A) चूने का पत्थर

    B) पिंच-ब्लैंड

    C) मोनाजाइट रेत

    D) हेमेटाइट

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - हेमेटाइट
    व्याख्या - हेमेटाइट से लोहा प्राप्त होता है, जबकि मोनाजाइट रेत से थोरियम प्राप्त होता है। पिच ब्लैंड से यूरेनियम प्राप्त होता है। लोहे के विभिन्न अयस्क इस प्रकार है- 
    लोहा \[_{26}Fe\] हेमेटाइट (लाल हेमेटाइट) मैग्नेटाइट लिमोनाइट (भूरा हेमेटाइट) आयरनपाइराइट (लौह माक्षिक) सिडेराइट (फैरस आयरन अयस्क) कॉपर पाइराइट (ताम्र माक्षिक) \[F{{e}_{2}}{{O}_{3}}\] \[F{{e}_{2}}{{O}_{4}}\] \[2F{{e}_{2}}{{O}_{3}}.3{{H}_{2}}O\] \[Fe{{S}_{2}}\] \[FeC{{O}_{3}}\] \[CuFe{{S}_{2}}\]
    नोट: कॉपर पाइराइट अयस्क से लोहे के साथ-साथ कॉपर धातु भी प्राप्त होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner