Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    संक्रमण धातुओं के सन्दर्भ मे औद्योगिक प्रक्रमों में प्रयुक्त उत्प्रेरकों को अनुप्रयोग के साथ सुमेलित कीजिए -
    सूची- I सूची- II
    A. Ni (सूक्ष्म विभाजित) 1. हैबर विधि द्वारा अमोनिया का संश्लेषण।
    B.  Fe 2.तेलों का हाइड्रोजनीकरण
    C. \[FeC{{l}_{3}}\] 3. फेन्टन अभिकर्मक में।
    D. \[FeS{{O}_{4}}\] 4. कार्बन टेट्रा क्लोराइड के उत्पादन में।
    कूट:

    A) A \[\to \] 3, B \[\to \] 4, C \[\to \] 1, D \[\to \] 2

    B) A \[\to \] 2, B \[\to \] 1, C \[\to \] 4, D \[\to \] 3

    C) A \[\to \] 2, B \[\to \] 3, C \[\to \] 1, D \[\to \] 4

    D) A \[\to \] 4, B \[\to \] 3, C \[\to \] 2, D \[\to \] 1

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 2 1 4 3
    व्याख्या - संक्रमण धातुओं एवं उनके यौगिकों को सामान्यत: कर्इ औद्योगिक प्रक्रमों में उत्प्रेरक के रुप में प्रयुक्त किया जाता उत्प्रेरक के रुप में इनका कुछ महत्वपूर्ण अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं -
    संक्रमण धातु या यौगिक अनुप्रयोग
    Ni (सूक्ष्म विभाजित) तेलों का हाइड्रोजनीकरण
    Fe हैबर विधि द्वारा अमोनिया का संश्लेषण।
    \[{{V}_{2}}{{O}_{5}}or\,Pt\] संपर्क विधि द्वारा \[{{H}_{2}}S{{O}_{4}}\]का निर्माण।
    \[TiC{{l}_{4}}\] पॉलीथीन के उत्पादन में जीग्लर-नाटा उत्प्रेरक के रुप में।
    \[Mn{{O}_{2}}\] \[KCI{{O}_{3}}\]के अपघटन के लिए उत्प्रेरक के लिए।
    \[FeS{{O}_{4}}\] एल्कोहॉल का एल्डिहाइड में ऑक्सीकरण के लिए, फेन्टन अभिकर्मक में।
    \[FeC{{l}_{3}}\] कार्बन टेट्रा क्लोराइड (\[CC{{l}_{4}}\]) के उत्पादन में।
    Pd फिनॉल का भंजित पेट्रोलियम प्रभाजों के पुनरुत्पादन हेतु, हार्इड्रोजनीकरण।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner