Super Exam History Delhi Sultnat (Gulam, Khilji, Tughlak, Sayyed, Lodhi) Question Bank दिल्ली सल्तनत प्रशासन

  • question_answer
    दिल्ली सल्तनत में कारखानों का प्रधान कौन कहलाता था?

    A) वकील-ए-दर

    B) दीवान-ए-हाजीब

    C) अमीर-ए-अखूर

    D) इनमें से कोई नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - (a) वकील ए दर
    व्याख्या - सल्तनत काल में वकील ए दर कारखानों का प्रधान होता था। यह राजकीय कारखानों का निरीक्षण करता था।
    अन्य प्रमुख अधिकारी निम्न थे
    दीवान ए हाजीब यह दरबार की कार्यवाहियों की देखरेख करता था। सर ए जानदार यह सुल्तान की व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़ा हुआ था।
    अमीर ए मजलिस यह शाही दावतों एवं आयोजनों की देखरेख करता था।
    अमीर ए अखूर यह शाही अस्तबल का प्रधान होता था।
    शहना ए पील यह हस्तशाला का प्रधान होता था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner