Super Exam History Delhi Sultnat (Gulam, Khilji, Tughlak, Sayyed, Lodhi) Question Bank दिल्ली सल्तनत प्रशासन

  • question_answer
    दिल्ली सल्तनत में दीवान-ए-अर्ज विभाग की स्थापना किसने की?

    A) बलबन

    B) इल्तुतमिश

    C) अलाउद्दीन खिलजी

    D) फिरोज तुगलक

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - बलबन व्याख्या - दिल्ली सल्तनत में दीवान ए अर्ज की स्थापना बलबन ने की थी। ‘अजीज-ए-मुमालिक’ के विभाग को ‘दीवान-ए-अर्ज’ कहा जाता था। जिसका महत्व अलाउद्दीन खिलजी के समय व्यापाक रूप से बढ़ गया। यह सैन्य विभाग का प्रमुख होता था, जिसका महत्वपूर्ण कार्य सैन्य भर्ती, सैनिकों व घोड़ों का हुलिया रखना, रसद व्यवस्था, सैनिक निरीक्षण एवं साज-सज्जा की व्यवस्था करना होता था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner