Super Exam History Delhi Sultnat (Gulam, Khilji, Tughlak, Sayyed, Lodhi) Question Bank दिल्ली सल्तनत प्रशासन

  • question_answer
    निम्न युग्म में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

    A) बाज बहादुर-मालवा

    B) कुतुब शाह-गोलकुंडा

    C) सुल्तान मुजफ्फर साहिब-गुजरात

    D) युसूफ आदिलशाह-अहमदनगर

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - युसूफ आदिलशाह-अहमदनगर। व्याख्या - आदिलशाही राजवंश की स्थापना बीजापुर में 1489 ई. में यूसुफ आदिल खां ने की थी। वह जार्जिया निवासी गुलाम था जो अपनी योग्यता के कारण बहमनी सुल्तान महमूद (1482-1518 ई.) के यहां ऊंचे पद पर पहुंचा था और उसको बीजापुर का सूबेदार बनाया गया था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner