Super Exam Physics Thermal Properties of Matter / द्रव्य के तापीय गुण Question Bank द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी

  • question_answer
    कितना तापमान होने पर तापमान पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे? (UPPCS 2015, PPSC 2012, MHPSE 2012, UPSC1993)

    A) -40

    B) 212

    C) 40

    D) 100

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - -40
    व्याख्या - डिग्री सेंटीग्रेड एवं डिग्री फॉरेनहाइट –
    \[\frac{C}{5}=\frac{F-32}{9}\Rightarrow \frac{C}{5}=\frac{-40-32}{9}\](पुष्टि हेतु F=-40 रखने पर)
    \[C=\frac{-72\times 5}{9}=-40\] ही होगा।
    \[40{}^\circ \] सेंटीग्रेड एक ऐसा ताप है, जो डिग्री सेंटीग्रेड तथा डिग्री फॉरेनहाइट में समान होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner