Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank द्रव्य की अवस्थाएं, विलयन व सतह रसायन

  • question_answer
    22.4 लीटर 4, गैस का वजन होगा -  (UPSC CDS 2010)

    A) 122 ग्राम

    B) 44.8 ग्राम

    C) 2.0 ग्राम    

    D) 20 ग्राम

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 2.0 ग्राम
    व्याख्या - एवोगैड्रो के नियम से एक मोल गैस का STP  पर आयतन ¾ 22.4 लीटर चूंकि \[{{H}_{2}}\], गैसों में हाइड्रोजन के दो परमाणु होते हैं। इसलिए I मोल \[{{H}_{2}}\], गैस का भार ¾ 1ग्राम + 1ग्राम ¾ 2 ग्राम ऐवोगैड्रो का नियम (Avogadro’s number) - “समान ताप और दाब पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है।’’
    उदाहरण -  N.T.P.(\[{{0}^{o}}C\]या 273 K और 760mmHg) पर किसी भी गैस के 22.4 लिटर में अणुओं की संख्या, ऐवोगैड्रोसंख्या (Avogadro’s Number) \[{{N}_{0}}\left( 6.023\times {{10}^{23}} \right)\] के बराबर होती है। स्थिर ताप और दाब पर किसी गैस का आयतन V, अणुओं की संख्या N  के समानुपाती होता है। \[V\propto \,N\](स्थिर ताप और दाब पर)


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner