Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank द्रव्य की अवस्थाएं, विलयन व सतह रसायन

  • question_answer
    तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?

    A) 273°\[^{o}C\]

    B) 27.3°\[^{o}C\]

    C) -273°

    D) 0\[^{o}C\]

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - -273°\[^{o}C\]
    व्याख्या - परम शून्य वह ताप है जिस पर गैसों का आयतन शून्य होता है। यह एक काल्पनिक स्थिति है। तापमान को-273 \[^{o}C\] कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेगी। परम ताप पैमाना (Absolute Temperature)- तापमान का वह पैमाना जिसमें ताप का मापन परम शून्य (Absolute Zero) के सापेक्ष किया जाता है। मुख्यत: केल्विन पैमाने को परम ताप पैमाने के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसमें ताप की माप के साथ डिग्री (\[^{o}\]) का उपयोग नहीं किया जाता है। इसे K (केल्विन) से दर्शाया जाता है। परम ताप पैमाने पर कुछ सामान्य तापों के मान निम्नलिखित हैं-
    -273.15\[^{o}C\]° ¾ 0 K (परम शून्य ताप), 0\[^{o}C\] ¾ 273.15 K
    25\[^{o}C\]¾ 298.15 K (कमरे का तापमान), 100\[^{o}C\]¾
    373.15 K


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner