Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank द्रव्य की अवस्थाएं, विलयन व सतह रसायन

  • question_answer
    आयनिक पदाथोर्ं को ध्रुवीय विलायक में घोलने पर मुक्त ऊर्जा क्या कहलाती है?

    A) विलायकन ऊर्जा

    B) जलयोजन ऊर्जा

    C) जालक ऊर्जा

    D) वियोजित ऊर्जा

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - विलायकन ऊर्जा
    व्याख्या - विलायकन ऊर्जा (Solvation energy)- आयनिक पदाथोर्ं को ध्रुवीय विलायक में घोलने पर मुक्त ऊर्जा।
    जलयोजन ऊर्जा (Hydration energy) - यदि विलायक जल है. तो ऊर्जा जलयोजन ऊर्जा कहलाती है।
    जालक ऊर्जा (Lattice energy) - क्रिस्टल से आयनों को पृथक् करने के लिए आवश्यक ऊर्जा को जालक ऊर्जा कहते हैं।
    जालक ऊर्जा < जलयोजन ऊर्जा ¾ जल में विलेय
    जालक ऊर्जा > जलयोजन ऊर्जा ¾ जल में अविलेय


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner