Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    नील नामक रंजक किस स्रोत से प्राप्त किया जाता है?

    A) लॉगवुड से

    B) नील हरित शैवालों से

    C) इंडिगो फेराटिंक्टोरिया पादप से       

    D) उपर्युक्त सभी से

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - इंडिगो फेराटिंक्टोरिया पादप से
    व्याख्या - (1) पादपों से प्राप्त रंजक नील (Indigo) : इंडिगो फेराटिंक्टोरिया नामक पौधे से प्राप्त लॉगवुड : लाल रंजक मंजीठ अथवा मैडर : चटक लाल रंग कत्था (Catechu) : सूती कपड़ों को रंगने में
    (2) जन्तुओं से प्राप्त रंजकलाख रंजक : कोकस लैक्का (Lacca) नामक कीट से प्राप्त। किरमिज रंजक (Cochineal) : स्रोत: किरमिज नामक कवच युक्त जीव टिरियन पर्पल : समुद्री घोंघे से प्राप्त लाल-बैंगनी रंजक 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner