Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    ग्राही प्रोटीन के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन गलत हैं?
    1. अधिकतर ग्राही प्रोटीन कोशिका-कला में स्थित होते हैं।
    2. ग्राही प्रोटीनों का सक्रिय सतह वाला भाग कोशिका के भीतरी क्षेत्र में खुलता है।
    3. रासायनिक संदेशवाहक ग्राही प्रोटीनों की बन्धनी सतह पर ग्रहण किए जाते हैं।
    4. संदेशवाहक के जुड़ने से ग्राही का आकार परिवर्तित नही होता है।
    कूट:

    A) केवल 1, 2

    B) केवल 3, 4

    C) केवल 2, 4

    D) केवल 1, 3

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - केवल 2, 4
    व्याख्या: ग्राही औषधि लक्ष्य की तरह (receptors as drug target)- ग्राही, शरीर की संचार व्यवस्था के निर्णायक प्रोटीन होते हैं। इनमें अधिकतर कोशिका-कला (Cell membrane) में स्थित होते हैं। ग्राही प्रोटीन कोशिका-कला में इस प्रकार स्थित होते हैं कि उनका छोटा सा सक्रिय सतह वाला भाग कोशिका-कला के बाहरी क्षेत्र में खुलता है। शरीर में दो न्यूरॉन कोशिकाओं और न्यूरॉन कोशिकाओं एवं पेशी (muscles) के मध्य संदेश का संचार, कुछ रसायनों द्वारा होता है। यह रसायन, जिन्हें रासायनिक संदेशवाहक (Chemical messengers) कहते हैं, ग्राही प्रोटीन की बंधन सतह (Binding Site) पर ग्रहण किए जाते हैं। संदेशवाहक को समायोजित करने के लिए ग्राही के आकार में बदलाव आ जाता है। इससे संदेश कोशिका में पहुंच जाता है। इस प्रकार रासायनिक संदेश वाहक बिना कोशिका में प्रवेश किए, संदेश को कोशिका के भीतर पहुंचा देते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner