Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    लौंग के तेल का निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रमुख घटक हैं?            (UPSC 2005,UPPCS 2008)

    A) मेंथोल

    B) यूजेनॉल

    C) मीथेनॉल0

    D) बेंजल्डिहाइड

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - यूजेनॉल
    व्याख्या - लौंग के तेल (Cloves Oil) का प्रमुख घटक यूजेनाल (Eugenol) है। इसका रासायनिक सूत्र \[{{C}_{10}}{{H}_{12}}{{O}_{2}}\] है। यह एक प्राकृतिक दर्द निवारक तथा एन्टिसेप्टिक्स है। लौंग के तेल का उपयोग सौंदर्य प्रसाधन, साबुन तथा टूथपेस्ट निर्माण के अलावा व्यापक रूप से इसका उपयोग दांतों के दर्द को दूर करने में किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner