Super Exam Physics Wave Optics / तरंग प्रकाशिकी Question Bank तरंग एवं प्रकाशिकी

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सी एक यांत्रिक तरंग है?

    A) गामा किरण

    B) ध्वनि तरंग

    C) एक्स किरण

    D) रेडियो तरंग

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - ध्वनि तरंग
    व्याख्या - यांत्रिक तरंगे वे तरंगे होती है जिनमे तरंग के कण तरंग की गति की दिशा में गमन करते हैं। उदाहरण -ध्वनि तरंगें, तथा गामा किरण, एक्स किरण, रेडियो तरंग
    ये सभी विद्युत चुम्बकीय तरंगे है। इन तरंगों का तरंगदैर्ध्य परिसर बहुत विस्तृत होता है (\[{{10}^{-14}}\] मीटर से \[{{10}^{4}}\] मीटर तक)।
    विद्युत चुम्बकीय तरंगे (Electromagnetic waves)
    वर्ष 1965 में ब्रिटेन वैज्ञानिक मैक्सवेल ने यह पता लगाया था कि जब किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा बहुत उच्च आवृत्ति - से बदलती हैं तो उस परिपथ से ऊर्जा तरंगो के रूप में चारों ओर प्रसारित होने लगती है और इन्ही तरंगो को विद्युत चुम्बकीय तरंगें कहा जाता है। इनकी परास (\[{{10}^{-14}}\] मीटर से \[{{10}^{4}}\] मीटर) होती है।
    विद्युत चुम्बकीय तरंगो के प्रकार (Types of Electromagnetic Waves)
    (i) गामा किरणें या y रेज
    (ii) एक्स - किरणें (X-Rays)
    (iii) पराबैगनी किरणें (Ultra Violet Rays)
    (iv) दृश्य प्रकाश (Visible Light)
    (v) अवरक्त विकिरण (Infra-Red Radiation)
    (vi) रेडियो तरंगे (Radio Waves)
    (vii) सूक्ष्म तरंगे (Micro Waves)
    (viii) आकाश तरंगे (Sky Waves)


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner