Super Exam Physics Wave Optics / तरंग प्रकाशिकी Question Bank तरंग एवं प्रकाशिकी

  • question_answer
    एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता         (RPSC 2012)

    A) सोनोग्राफी

    B) ई.सी.जी

    C) ई.ई.जी     

    D) एक्स-रे

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - (a) सोनोग्राफी
    व्याख्या - सोनोग्राफी या अल्ट्रासोनोग्राफी चिकित्सीय निदान का एक महत्वपूर्ण साधन है। 20000 हर्ट्ज से ऊपर की आवृत्ति वाली तरंगों को पराश्रव्य तरंगे कहा जाता है। इस आवृत्ति की तरंगों को मनुष्य सुन नहीं सकता। इसे केवल कुत्ते, बिल्ली और चमगादड़ ही सुन सकते हैं। पराश्रव्य तरंगों के उपयोग -
    समुद्र तथा झीलों की गहराई का पता लगाने के लिए
    संकेत भेजने के लिए।
    कीमती कपड़ो को साफ करने के लिए
    कल कारखानों की चिमनियों से कालिख साफ करने के लिए।
    दूध से हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए
    ब्रेन ट्यूमर का पता लगाने के लिए
    वायुयानों तथा घड़ियों आदि के महीन पुों को साफ करने के लिए आदि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner