Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    एल्जाइमर(Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?                                         (RPSC2003,CGPSC 2005, UPPCS 2013)

    A) कान                                         

    B) मस्तिष्क

    C) आंख                                        

    D) पेट

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर -मस्तिष्क
    व्याख्या - एल्जाइमर नामक रोग में मानव शरीर का प्रभावित होने वाला अंग मस्तिष्क है, शरीर के विभिन्न ऊतकों व अंगो की तरह उम्र के साथ मस्तिष्क की क्षमता क्षीण होती जाती है। इसके संवेदना ग्रहण, गति एवं दैनिक कार्य ये सभी प्रभावित हो सकते हैं। अधिकांशतया यह रोग मनुष्यों में 48-65 वर्ष के बाद होता है। सर्वप्रथम इस बीमारी को जर्मन न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. ए. एलोइस एल्जाइमर ने पहचाना था। जब यह गति अधिक तीव्र या गंभीर हो, जिसमें विशेषकर मस्तिष्क के विशेष कार्य जैसे स्मृति, उचित प्रतिक्रियाएं, परिवर्तन होने पर संतुलन आदि प्रभावित होने लगे, तो यह रोग रूप लगने लगता है। एल्जाइमर रोग दो प्रकार का होता है जिसमें एक वंशानुक्रम से प्राप्त होने वाला, जबकि दूसरा मनुष्य में उम्र के बाद प्रकट होने वाला है। बीटा-एमीलाइड प्रीकर्सर प्रोटीन जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग एल्जाइमर को उत्पन्न करता है। इस रोग में व्यक्ति का व्यवहार कभी-कभी छोटे बच्चो की तरह होने लगता है, CT, Scan, MRI के द्वारा मस्तिष्क की जांच से इसका पता लगाया जाता है। इसके उपचार के लिए नेलोक्जोन या टेट्रा-हाइड्रो एमिनो एक्रिडाइन दवार्इ दी जाती है लेकिन बहुत कम प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो पाते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner