Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    आंख के किस भाग में अंध बिंदु, पीत बिंदु पाए जाते हैं?                      ( UPPCS 2008, RPSC 2013)

    A) कॉर्निया                     

    B) लेंस

    C) आयरिस   

    D)        दृष्टिपटल (Retina)

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - दृष्टिपटल
    व्याख्या - जिस बिन्दु पर दृष्टि तंत्रिका(Optic Nerve) नेत्र गोलक से निकलती है, उसे अंध बिन्दु(Blind Spot) कहते हैं। इस स्थान पर शलाका तथा शंकु का अभाव होता हैं एवं यहां पर वस्तु का प्रतिबिम्ब(Image) नहीं बनता है। वास्तव में रेटिना में शलाका एवं शंकु कोशिकाओं का मिश्रण होता है, लेकिन परिधि की ओर इनमें शलाका कोशिकायें सामान्यतया अधिक संख्या में होती हैं, जबकि पश्च भाग में शंकु कोशिकायें अधिक संख्या में होती है।
    § रेटिना के पश्च भाग में आंख की मध्य रेखा पर पीले रंग का एक विशेष स्थान होता है जिसे पीले बिन्द(Yellow Spot) कहते हैं। यह रेटिना का सर्वाधिक संवेदनशील भाग होता है। इसके मध्य में एक गड्डा स्थित होता है जिसे केन्द्रित स्वात(Fovea Centralis) कहते हैं। यह क्षेत्र केवल शंकु कोशिकाओं का बना होता है तथा इसी स्थल पर साफ प्रतिबिम्ब(image) बनता है। केन्द्रित स्वात से होकर प्रकाशीय अक्ष(Optical Axis) गुजरता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner