Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    प्रतिवर्ती क्रियाओं(Reflex Action) का नियंत्रण केन्द्र कहां पर हैं।-                                                           (BPSC 2001)

    A) प्रमस्तिष्क में (Cerebrum)

    B) अनुमस्तिष्क में (Cerebellum)

    C) कशेरुक रज्जु में (Spinal Cord)

    D) तंत्रिका कोशिका में (Nerve Spinal)

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर -कशेरुक रज्जु में (Spinal Cord)
    व्याख्या - वे क्रियायें जो किसी बाह्य उत्तेजना या उद्दीपन के कारण प्रतिक्रिया के रूप में अनैच्छिक रूप से होती हैं, उन्हें प्रतिवर्ती क्रियाएं(Reflex Action) कहते हैं। यह स्थिति वातावरण में होने वाले परिवर्तनों के प्रति होने वाली अचानक स्वत: प्रतिक्रिया है। सर्वप्रथम इनका अध्ययन करने का श्रेय मार्शल हाल को जाता है। ये क्रियाएं अनैच्छिक होती हैं तथा इसके लिए केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र उत्तरदायी होता है। लेकिन ये क्रियायें मस्तिष्क द्वारा नियंत्रित नहीं होती हैं। मस्तिष्क की इच्छा से नियंत्रित होने वाली क्रियाओ को ऐच्छिक क्रिया कहते हैं। ऐसी क्रियाएं जिन पर जीवों की इच्छा का तथा प्रत्यक्ष रूप से मस्तिष्क का नियंत्रण नहीं होता है, अनैच्छिक क्रियाएं(Involutary Action) कहलाती हैं। ये दो प्रकार की होती हैं एक आंतरिक अंगों की क्रियाशीलता. सें संबंधित होती हैं तथा मस्तिष्क की मेड्यूला ऑब्लांगेटा से नियंत्रित हो सकती है एवं दूसरी जो बाहरी अंग द्वारा किसी उद्दीपन के विरुद्ध किया जाता है, जो कि स्पाइनल कॉर्ड द्वारा नियंत्रित होती है। अनैच्छिक क्रियाओं के उदाहरण- सुर्इ या नुकीली चीजे चुभने से वहां से हटाना, छींकना, पलक झपकना, स्वादिष्ट भोजन देखकरध्सूंघकर मुंह में पानीध्लार आना आदि प्रमुख हैं। इसी प्रकार के अनैच्छिक तथा अविवेचित क्रियाओं को प्रतिवर्ती क्रियाएं कहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner