Super Exam History Delhi Sultnat (Gulam, Khilji, Tughlak, Sayyed, Lodhi) Question Bank तुगलक वंश (1320-1413 ई.)

  • question_answer
    मोरक्को देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया?

    A) मोहम्मद बिन तुगलक

    B) बाबर

    C) अकबर

    D) महमूद गजनी

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - मोहम्मद बिन तुगलक व्याख्या - मोरक्को के मूल निवासी इब्नबतूता ने 1333 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक के काल में भारत की यात्रा की थी। मोहम्मद बिन तुगलक ने 1325-1351 ई. तक शासन किया। मोहम्मद बिन तुगलक के बारे में बरनी के तारीख-ए-फिरोजशाही, अमीर खुसरो के तुगलकनामा तथा इनबतूता के रेहला से जानकारी मिलती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner