Super Exam History Delhi Sultnat (Gulam, Khilji, Tughlak, Sayyed, Lodhi) Question Bank तुगलक वंश (1320-1413 ई.)

  • question_answer
    दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक निम्नलिखित में से कौन था?

    A) फिरोजशाह तुगलक

    B) गियास-उद-दीन-तुगलक शाह द्वितीय

    C) नासिर-उद-दीन महमूद

    D) नुसरत शाह

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर नासिर उद दीन महमूद
    व्याख्या नासिर उद दीन महमूद (1394 1412 ई.) तुगलक वंश का अंतिम शासक था। इसके शासनकाल में ख्वाजा जहां ने जौनपुर के स्वतंत्र राज्य की स्थापना की। पंजाब का सूबेदार खिज्र खां स्वतंत्र होकर दिल्ली को प्राप्त करने के लिए प्रयत्न करने लगा। फिरोज के एक अन्य पुत्र नुसरत शाह ने नासिरुद्दीन को चुनौती दी। फलस्वरूप तुगलक वंश दो भागों में विभाजित हो गया और दोनों शासकों ने एक ही साथ दिल्ली के छोटे से राज्य पर शासन किया। नासिरुद्दीन दिल्ली में रहा और नुसरत शाह फिरोजाबाद में।
    टिप्पणी नासिरुद्दीन महमूद के शासनकाल में मध्य एशिया,. के महान मंगोल सेनानायक तैमूर ने भारत पर आक्रमण (1398 ई.) किया।
    विशेष यह कथन व्यंग्य स्वरुप इसी शासक के लिए प्रचलित था शहंशाह की सल्तनत दिल्ली से पालम तक फैली हुई है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner