Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    यीस्ट और मशरुम हैं                     (UKPSC2003]UPPSC2008]CGPSC 2011)

    A) शैवाल ( Algae)

    B) नग्नबीजी (विकृत बीज) ( Gymnosperms)

    C)  फफूंद ( Fungi)

    D) गांठदार जड़ें ( Tuberous Roots)

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - फफूंद ( Fungi)
    व्याख्या - यीस्ट और मशरूम फफूद हैं। संवहन ऊतक रहित तथा क्लोरोफिल रहित ( AChlorophyllous) होते हैं। ये भोजन के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। यीस्ट को एस्कोमाइसिटीज कुल में सम्मिलित किया गया है जबकि मशरूम बेसिडियोमाइसिटीज कुल का एक सदस्य है।
    विशेष - जगत कवक ( Fungi) - कवक गर्म तथा आर्द्र स्थानों में पाये जाते हैं। यीस्ट के अतिरिक्त, जो एककोशिकीय है, सभी कवक तन्तुमय होते हैं। इनका शरीर लम्बा, पतला धागेनुमा रचनाओं की तरह होता है जिन्हें हाइफी ( Hyphae) कहते हैं। हाइफी की जालिका को कवकजाल( Mycelleum) कहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner